यूट्यूब से वीडियो डाउलोड करे , Download video from youtube, आनलाइन वीडियो डाउनलोड करें एक फ्री साफ्टवेयर से .

इंटरनेट के बारे में आजकल कौन नहीं जनता है किसी भी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करना हो यदि आपको इंटरनेट चलाना आता है तो आप बेझिझक उसके बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इंटरनेट पर ज्यादा तर लोग साफ्टवेयर , वीडियो, mp3  आदि के बारे में ज्यादा सर्च करते  हैं और  इन्हें डाउनलोड करना चाहते  हैं. यदि आप वीडियो आदि देखने के ज्यादा शौक़ीन है तो आप यह जरूर जानना चाहेंगे की इंटरनेट से youtube की वीडियो आदि को अपने सिस्टम में कैसे डाउन लोड करें .क्योंकि youtube वीडियो आदि के मामले में सबसे लोकप्रिय साईट है .और इस पर आप हर तरह की वीडियो प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप youtube से  वीडियो डाउन लोड करना चाहते हैं तो इसके लिए एक बहुत ही अच्छा साफ्टवेयर है जिसे आप अपने सिस्टम में नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें व अपने सिस्टम में इन्स्टाल करें . इन्स्टाल करने के बाद नीचे दिए निर्देश के अनुसार वीडियो डाउनलोड करने का तरीका जाने .
सबसे पहले आप यू ट्यूब  की साईट को ओपन करे, उसके बाद अपनी मनपसन की वीडियो को सर्च करे. मनपसंद वीडियो मिलाने पर उस वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें .अब इस वीडियो का जो url लिंक है उसे कापी करें .अब अप्प जिस साफ्टवेयर को अपने सिस्टम में इंस्टाल किये हैं उसे ओपन करें . इस साफ्टवेयर के ओपन होने पर इस url लिंक को इसमे दी हुई जगह पर पेस्ट करें . उसके बाद गेट बटन पर क्लिक करें . फिर उसमे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक करें .आपके  मन पसंद  वीडियो का डाउनलोड शुरू हो जायेगा .इस साफ्टवेयर में कई तरह के आप्सन दिए गए जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार सेट कर सकते हैं .इसके द्वारा आप इस वीडियो को विभिन्न प्रकार फार्मेट जैसे 3gp , avi , mp3 आदि में भी डाउनलोड कर सकते है  एकबार इस साफ्टवेयर को जरूर इस्तेमाल करें.
इस साफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक video4pc करें.

(Visited 3,039 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.