स्‍टार्टअप रिपेयर टूल को विंडो 7 में इस्तेमाल करने के तरीके.

यह एक बुरे सपने से कम नही है कि आप एक महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍ट को छोडकर विंडो 7 स्‍टार्टअप एरर में फंस गए. बहुत कोशिश करने के बाद भी सिस्‍टम को स्‍टार्ट नही कर पाए. हलांकि आप सिस्‍टम मैकेनिक को बुला सकते है. लेकिन आप के पास समय नही हे.  तब फिर क्‍या करें?

किसी फाइल का डैमेज हो जाना,रजिस्ट्रि एरर, लिंक का मिस हो जाना आदि से कई बार ऐसा होता है जिससे  विंडोज स्‍टार्ट होने में दिक्‍कत हो जाती है.  ऐसी प्रोबलम में विंडो 7 स्‍टार्टअप रिपेयर टूल का प्रयोग करें.

तो आप का सामना विंडो 7 की एक प्रोबलम से है जो अपने आप रिस्‍टार्ट हो जाता है. आपने देखा कि आपका सिस्‍टम एक विंडो एरर ऑपसन जैसे स्‍टार्टअप रिपेयर  या try to boot Windows normally का डिसपले दिखाकर रिस्‍टार्ट हो जाता है.

इस प्रोबलम को साल्‍व करने के लिए पहले अपने सिस्‍टम को रिस्‍टार्ट करें और जब आपका सिस्‍टम चालू हो जाए f8 बटन को तब तक दबाए रखें जब तक एडवांस बूट ऑपसन स्‍क्रीन ना खुल जाए. इसके बाद इसमें दिख रही हाईलाइट रिपेयर योर कमप्‍युटर पर जाए और उसके बाद इंटर बटन दबाएं.

इसके बाद दूसरी विंडो खुल जाएगी उस पर नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लि‍क करें

अब तुम्‍हे लोकल यूजर के रूप में लॉगऑन करना पडेगा यदि आप कमांड प्राम्‍प्‍ट को एक्‍सेस करना चाहते है तब ओके बटन पर क्लिक करें.

उसके बाद कई अलगअलग सिस्‍टम रिकवर ऑपसन के साथ एक नई विंडोज खुल जाएगी. आप रिस्‍टार्ट बटन पर क्लिक करें.  इसके बाद troubleshooting process  शुरु हो जाएगी.

आप कुछ देर तक इन्‍तजार करें.  यह कम्‍पलीट होने में कुछ समय ले सकता है

इसकी जगह आप सिस्‍टम रिस्‍टोर मैथड का भी कोशिश कर सकते हैं.

इस आर्टिकल को इंगलिश में पढिए.

try to boot Windows normally, computer,command prompt, registry error, restart,window,window 7, system,start repair tool

 

(Visited 2,061 times, 1 visits today)

4 comments

  1. सर जी! मेरा भी विंडोज 7 का स्टार्टअप रिपेयर फिक्स नहीं हो रहा था इसलिए आपके मैथड से काम किया लेकिन तब भी कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने इंटरनेट पर एक वीडियो देखा है वह दस मिनट का है उसमें स्टार्टअप रिपेयर को फिक्स करना बताया गया है लेकिन वह इंग्लिश भाषा में है इसलिए मुझे समझ नहीं आया, उस तरह के कई वीडियो इंटरनेट पर हैं लेकिन वह वीडियो कुछ ज्यादा सही लगता है इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि उस वीडियो को देखकर हिन्दी में लिखकर समझाइये। धन्यवाद!

    • सर जी उस वीडियो को विडमैट से खोजने पर दो-तीन वीडियो के बाद आसानी से मिल जाएगा। धन्यवाद!

  2. सर जी! मेरा भी विंडोज 7 का स्टार्टअप रिपेयर फिक्स नहीं हो रहा था इसलिए आपके मैथड से काम किया लेकिन तब भी कोई फायदा नहीं हुआ। मैंने इंटरनेट पर एक वीडियो देखा है वह दस मिनट का है उसमें स्टार्टअप रिपेयर को फिक्स करना बताया गया है लेकिन वह इंग्लिश भाषा में है इसलिए मुझे समझ नहीं आया, उस तरह के कई वीडियो इंटरनेट पर हैं लेकिन वह वीडियो कुछ ज्यादा सही लगता है इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि उस वीडियो को देखकर हिन्दी में लिखकर समझाइये। वह वीडियो विडमैट से यूट्यूब साइट पर खोजने पर दो-तीन वीडियो के बाद आसानी से मिल जाएगा।
    धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.