फेसबुक पर अपना Account बनाने का तरीका.

सबसे पहले   http://www.facebook.com/  साईट को ओपन करें….इसे ओपन करने पर इस तरह दिखाई देगी…..

अब इसमें दिए गए खली बाक्स में अपना डिटेल भरें… इसमें first name के खली बाक्स में अपना नाम लिखें…जैसे आपका नाम है  shyam sharma तो फर्स्ट नेम में अपना नाम लिखें shyam और last name  के बाक्स में लिखें sharma …यदि आप दोनों जगहों पर पूरा नाम लिखना चाहते हैं…तो पूरा नाम भी लिख सकते हैं…..
अब your email के बाक्स में अपनी email id टाइप करें….यदि आपकी कोई email id  नहीं है तो ईमेल आईडी कैसे बनायें यह जानने के लिए मेरे इस आर्टिकल को पढ़ें….जिसका लिंक इस प्रकार है….  http://jaankari.kooltipz.com/make-email-id-in-gmail/     . इसके बाद re-enter email के बाक्स में अपनी ईमेल आईडी को दुबारा टाइप करे,……
इसके बाद new password के बाक्स में कोई ऐसा पासवर्ड नंबर या नाम टाइप करें जिसे कोई अन्य व्यक्ति ना जान पाए…..यह नंबर या नाम ऐसा होना चाहिए जिसे आप याद  रख सकें…..इसके बाद I am के खाली बाक्स में आप male हैं या female उसे टाइप करे,…..अब birthday के बाक्स में अपनी जन्म तिथि टाइप करें….यह सब करने के बाद sign up पर क्लिक करें….इस पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगी….दिए चित्र अनुसार….

इस ओपन विंडो में skip this setup पर क्लिक करें क्लिक करते ही एक pop up आप्सन ओपन होगा…उसमें भी स्किप पर क्लिक करें…इसमें क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगी….दिए चित्र अनुसार…..इसके बाक्स में यदि कुछ टाइप करना चाहते हैं..तो उसे  टाइप करें….अन्यथा स्किप आप्सन पर क्लिक करें…..इस पर क्लिक करते ही एक दूसरी विंडो ओपन

होगी…इस विंडो में एक आप्सन है जिसके जरिये आप अपनी फोटो upload कर सकते है…..जो आपकी पहचान के रूप में होगा…और यदि अपलोड नहीं करना चाहते हैं.तो इसमे भी स्किप बटन पर क्लिक करें….इस पर क्लिक करते ही फेसबुक पर आपका account बन जायेगा…..इस तरह आप जब भी http://www.facebook.com/  साईट को ओपन करेंगे तो इसमें ऊपर के खाली बाक्स में ईमेल आईडी व पासवर्ड टाइप करने के बाद जब भी log on option पर क्लिक करेंगे आपके लिए यह साईट ओपन हो जायेगी…….
( मेरे कुछ अन्य आर्टिकल….  फेसबुक एकाउन्‍ट हैकर्स से बचाव करने के तरीके .’Facebook Hacking  ‘ की वर्ड से आप गुगल पर सर्च करें. तुरंत आप को बहुत से तरीके मिल जाएंगे कि फेसबुक एकाउन्‍ट को कैसे हैक किया जा सकता है. बहुत से फार्मस में भी आप को कई आर्टिकल मिलते है जिसमें लोग पूछते हैं हमारा एकाउन्‍ट हैक हो गया है इसके लिए क्‍या उपाय करें. यह सब जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….. http://jaankari.kooltipz.com/idea-to-save-your-facebook-accounts/   . हाई क्‍वालिटि वीडियो डाउनलोड करने के तरीके…..जैसे कि हम सभी यु टियुब वीडियो बहुत पसन्‍द करते हैं.  लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि जिस यु टियुब वीडियो  को देखते है या डाउनलोड करते हैं वह बहुत ही लो क्‍वालिटि की होती है.  यदि आप उच्‍च क्‍वालिटि की वीडियो  चाहते हैं तो इसके लिए क्‍या उपाय करें… यह सब जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…..    http://jaankari.kooltipz.com/trick-to-download-highquality-videos/   . अपने कंप्यूटर से लो डिस्क स्पेस वार्निंग को बंद  करें, क्या है Low Disk Space Warning…..फिलहाल इस तरह का लो डिस्क स्पेस वार्निंग एक प्रकार से एक बहुत ही अच्छा इंडीकेटर है, इससे हमे यह मालूम हो जाता है कि हमारी हार्डिस्क में कितना स्पेस बाकी है, परन्तु काम करते समय इस तरह का मैसेज आना…   इसका लिंक….   http://jaankari.kooltipz.com/stop-low-space-warning-in-window/   )

facebook account,facebook,facebook account hackers,google search,Facebook Hacking,High quality video download,low disk space,hard disk space, hard disk,email id,password,log on,sign up ,window,photo upload,male emale

(Visited 418 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.