यू ट्यूब पर वीडियो की प्ले लिस्ट बनायें अपने पसंद की.

आप यू ट्यूब पर वीडियो तो देखते ही होंगे…यहाँ पर आपको हर प्रकार की वीडियो सोंग,मूवी.टियु टूरिअल वीडियो आदि बहुत किछ देखने को मिल जाता है..यदि आप इस पर अपने पसंद का वीडियो गाना बजाते है, तो उन्हें एक एक करके ही बजा सकते है…यदि आप चाहते हैं…की यू ट्यूब पर अपने पसंद के गानों की एक लिस्ट बनायें व जिसे प्ले करने पर एक लगातार बजते रहें….तो इसके लिए क्या करें…यू ट्यूब पर प्ले लिस्ट बनाने का फायदा यह है की आपको आनलाइन गाने प्ले करने के लिए गानों को बार बार सेलेक्ट नहीं करना होता है…..आप एक बार अपने गानों की प्ले लिस्ट को सेलेक्ट करें और लगातार आनलाइन वीडियो प्ले करें…यदि आप यू ट्यूब पर प्ले लिस्ट बनाना चाहते हैं… तो निम्न निर्देश का पालन करें….
इससे पहले मेरे कुछ अन्य आर्टिकल के बारे में जानिये……
१.  फेसबुक पर दोस्तों के बारे में जानिए……आपके पास फेसबुक एकाउन्ट है जिसमें आप के दोस्तो की एक बहुत बडी लिस्ट है लेकिन सभी से कन्टेक्ट करना बहुत बहुत कठिन है. उनमें से बहुत एसे हैं जिनसे डेली बातचीत करते रहते हैं. उनमें से बहुत एसे भी हैं जो पहले तो आपके दोस्त थे लेकिन अब आप के खाते से निस्क्रिय है …..इन सभी सूचना को जानने के लिए एक टूल है …इस आर्टिकल को पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… http://jaankari.kooltipz.com/know-about-your-friend-on-facebook/
२.   कंप्यूटर की  यु एस बी डिवाइस के बारे में जानकारी प्राप्‍त करें…..आजकल कोई भी कंप्यूटर सिस्टम ऐसा नहीं है जिसमें usb device नहीं लगते हों, आजकल यूएसवी हार्ड डिस्क, usb pen drive, usb mouse  आदि लगभग सभी उपकरण usb में मिलते हैं. इन सभी उपकरणों को सपोर्ट करने के लिए कंप्यूटर में usb saket बने होते हैं जिससे इन सभी उपकरणों को कनेक्ट किया जाता है. ……….एक टूल है जो सभी कनेक्‍टेड यु एस बी डिवाइस के बारे में डिटेल स्‍टोर रखता है…. इस आर्टिकल को जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…. http://jaankari.kooltipz.com/know-track-details-of-every-connected-usb-device/
३.  dat फाइल एक्‍सटेंशन क्‍या है .dat फाइल ओपेन करने के तरीके…..क्‍या आपका पाला किसी ऐसी फाइल से पडा है जिसका एक्‍सटेंशन .dat है.  और उसे खोलने में नाकाम रहे हों. लेकिन आप उत्‍सुक हैं यह कैसी फाइल है और इसमें किस प्रकार का डाटा शामिल है….इसे पढने के लिए यहाँ क्लिक करे…..   http://jaankari.kooltipz.com/know-about-dat-extension-file/
((((())))))))
परन्तु इसके पहले मेरा एक आर्टिकल पढ़ें जिसमें बताया गया है यू टियूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें…इसका लिंक इस प्रकार है…..    http://jaankari.kooltipz.com/upload-video-on-you-tube/   अब आप यू टियूब पर प्ले लिस्ट बनाने के लिए निम्न निर्देशों का पालन करें…..सबसे पहले google की  email id को sign in करें… इसके बाद   http://www.youtube.com/  साईट को ओपन करें..अब इसके सर्च बाक्स में अपने पसंद की वीडियो का नाम टाइप करें जैसे.. hindi song  टाइप करने के बाद इंटर बटन दबाएँ..इंटरनेट दबाते ही बहुत से हिंदी गानों की लिस्ट ओपन हो जायेगी…अब अपनी प्ले लिस्ट इस प्रकार बनायें… अब अपने माउस को पसंद की किसी एक वीडियो पर ले जाएँ…उस पर माउस ले जाते ही +  प्लस का निशान बन जायेगा…….
इस प्लस के निशान पर क्लिक करें … क्लिक करते ही नीचे दिए चित्र के अनुसार एक आप्सन ओपन होगा…अब इसमे यदि watch later पर क्लिक करेंगे तो इस गाने का एक आइकन टैब नीचे बन जायेगा…
इसी तरह आप जितने गानों पर माउस से watch later पर क्लिक करेंगे तो इन सभी गानों का नीचे टैब में आइकन बन जायेगा…अब आप इस टैब पर जैसे ही क्लिक करेंगे यह सभी गानें एक दूसरी विंडो में एक लिस्ट के साथ प्ले होने लगेंगे…इस नयी विंडो की प्ले लिस्ट में नेक्स्ट का आप्सन भी होता है जिससे आप अगला गाना प्ले कर सकते हैं…यदि आप इस प्ले लिस्ट को फिर कभी देखने के लिए save  करना चाहते हैं..तो  दिए चित्र के अनुसार save as new play list पर क्लिक करके सेव भी कर सकते हैं…इस तरह से आप अनेकों प्ले लिस्ट बना सकते है……इस तरह आप यू ट्यूब पर अपने पसंद के गानों की लिस्ट बनायें व आनलाइन प्ले करें…..व इसे डाउनलोड करने के लिए मेरा एक अन्य आर्टिकल जो वीडियो  डाउनलोड करने के बारे में है …इसे पढने के लिए यहाँ क्लिक करें….     http://jaankari.kooltipz.com/you-tube-video-downloading-and-converting-together/
अब यू ट्यूब वीडियो का आनंद उठाये………

youtube video, video play list,video song ,movie,online song,online video playing,facebook, facebook account,computer, usb device,article,dat file extension,video upload,google, email,sign in,hindi song,watch later,save as,download

(Visited 557 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.