किसी वेवसाइट या वेवपेज के लिंक को आटोमेटिकली सेव करे.

यदि आप किसी ऐसे जॉब से ताल्‍लुक रखते हैं जिसके लिए काफी रिसर्च की जरुरत है और इसके लिए इन्‍टरनेट पर कई साइटों पर सर्च मारते हैं जैसे वाकिपीडिया या इसके जैसी अनेकों साइटें. अब उन लिंको को जो इन साइटों पर देखा उनको फिर कभी  विजिट करने के लिए इन लिंको को नोटपैड आदि में कापी और पेस्‍ट करके सेव करना पडता है या फिर उसको बुकमार्क करना पडता है.क्‍या आप ऐसा कोई युटिलिटि प्रोग्राम चाहते हैं जो इन लिंको को आटोमैटिकली आपके सिस्‍टम में सेव कर दे, तो यह एक बहुत ही अच्‍छा युटिलिटि प्रोग्राम  है जिसका नाम  URLStringGrabber है .

यह एक छोटी और फ्री युटिलिटि प्रोग्राम है जो Nirsoft द्वारा डेवलप किया गया है. यह इन्‍टरनेट एकसप्‍लोर मे ओपेन्‍ड सभी लिंक को स्‍टोर करने में आपकी मदद कर सकता है. इन्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोर मे सभी ओपेन्‍ड विंडो को सकैन करके URL link में कैप्‍चर कर  देता है चाहे वह कैसा भी लिंक हो जैसे क्लिकेवल लिंक, इमेजेज लिंक, CSS files, RSS feeds, and flash (.swf) files. आदि. बाद में इन सभी कैप्‍चर लिंक को टेक्‍सट फाइल आदि में सेव कर देता है.

यह टूल विंडो 64 या 32 बिट के किसी भी वर्जिन में काम करता है. यह विल्‍कुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.  डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करें.

इस आर्टिकल को इंगलिश में पढें.

download, internet, link, url, URLStringGrabber, utility, webpage, website, internet,internet explorer, notepad, free download, free utility,book mark,utility program, link, Wikipedia,window,webpage, website

 

(Visited 250 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.