गूगल फीडबर्नर और सबस्क्रिप्‍सन को ट्रांसफर करने के उपाय, How to transfer google feedburner.

यदि आप चाहते है कि अपनी वेवसाइट या ब्‍लाग के लिए असाधारण विजिटर हो तो गूगल फीडबर्नर  इसके लिए बहुत ही अच्‍छा  उपाय है.  लेकिन क्‍या आपके पास हजारों सबस्‍क्राइबर हैं और उन्‍हे एक नए यूजर एकाउन्‍टस के लिए ट्रांसफर करना चाहते हैं हलांकि काफी कुछ महीना पहले ऐसा करना सम्‍भव नही था लेकिन अब ऐसा बहुत ही  आसानी से किया जा सकता है.

How to transfer google feedburner feed and subscription to another accounts…

गूगल फीडबर्नर सबस्क्रिप्‍सन और फीड को ट्रांसफर करने के लिए क्‍या करने की जरूरत है ? यह कोई  मुश्किल काम नही है.  बस अपने खाते में लॉग आन करें और फीड कनफिगुरेशन  पेज खोलने के लिए  फीड टाइटिल पर क्लिक करें.  इसके बाद ट्रांसफर फीड के नाम से एक लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें . यहॉ एक Send Transfer Acceptance Request के नाम से एक पेज खुल जाएगा इस पर भी क्लिक करें.

अब आखिरी स्‍टेप्‍स में  ईमेल में  बैरीफिकेसन के लिए एक ईमेल रिसीव हो जाएगी.  यह आपको एक नई विंडो के लिए निर्देशित करेगा. Accept the transfer request पर क्लिक करें. इसके बाद सब कुछ फाइनल हो जाएगा.

इस आर्टिकल को इंगलिश में पढें.

feedburner, google, google feedburner, email, goofle feed burner, blog, log on, window, website,subscription

 

(Visited 229 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.