फेसबुक क्या है, जाने फेसबुक के बारे में.

आजकल कंप्यूटर और इंटरनेट का दायरा इतना बढ़ गया है की हर कोई व्यक्ति कोई न कोई काम करने के लिए या किसी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट का ही सहारा लेता है…..आजकल हर नई टेक्नालोजी व नई डिजाइन की मशीने बनाने लगी हैं…जो कंप्यूटर और इंटरनेट से जुडी हुई हैं…..इसी तरह कई सामाजिक सेवाएं भी इंटरनेट से जुडी हैं….फेसबुक भी उनमें से एक है…….ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो की फेसबुक का नाम नहीं सुना होगा…..वास्तव में यह एक सामाजिक नेटवर्किंग साईट है….जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तोंवा सगे सम्बन्धियों से संपर्क बना सकते हैं…..इस साईट से जुदा हर व्यक्ति जिसका की अपना एक account होता है……आप भी अपना एक account इस साईट पर बना सकते हैं….account खोलने के बाद आप इस साईट से जुड जायेंगे ……और अनेक दोस्त भी इस साईट पर बना सकते हैं…….दोस्तों के रूप में आपके परिवार के लोग व सगे सम्बन्धी भी हो सकते हैं……इस साईट के जरिये आप अपने विचार एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं….और यह सब करने के लिए कोई शुल्क देना नहीं पडता है………

मेरे कुछ अन्य आर्टिकल के बारे में जाने….   सिस्‍टम स्‍मार्ट सिक्‍योरिटी एक झूठा सिक्योरिटी  प्रोग्राम है अपने सिस्टम में इंस्टाल करने से बचिए……आप इनटरनेट पर कोई फाइल सर्च कर रहे हैं.  कुछ देर बाद या तुरन्‍त सिस्‍टम स्‍मार्ट सिक्‍योरिटी के रुप में एक मैसेज आ जाता है.पहले तो यह एक हकीकत की तरह लगता है जो हमें यह बताता है कि आपका  कम्‍प्‍युटर किसी वायरस से इन्‍फेक्‍टेड हो गया है.  आपके  कम्‍प्‍युटर में कोई एन्‍टीमालवेयर, स्‍पाइवेयर या कोई एन्‍टीवायरस लोड नही है.  अपने कम्‍प्‍युटर को वायरसमुक्‍त करने के लिए यहां पर क्लिक करें….इसे जानने के लिए यहाँ क्लिक करें…..  http://jaankari.kooltipz.com/system-smart-security-is-a-fake-program/   .  विंडोज 7 के लिए बहुत ही अच्छी थीम फ्री डाउनलोड करें….यदि आप विंडोज डेस्‍कटाप के लिए विभिन्‍न्‍ प्रकार की थीम्‍स चूज करते रहते हैं और इसके लिए लेटेस्‍ट थीम इन्‍टरनेट से डाउनलोड करना चाहते हैं तब तो आप के लिए एक बहुत ही अच्‍छी खबर है. अभी हाल ही में माइक्रोसाफट ने लेटेस्‍ट थीम…..इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें……  http://jaankari.kooltipz.com/amazing-themes-for-windows-7/    . बडी JPG फाइल को हल्की साइज मे बनवर्ट करे, विना क्वालिटी घटाए……अक्सर कई बार एसा होता है किसी जेपीजी फाइल को ईमेल  करना पडता है परन्तु उस फाइल की कैपेसिटी इतना अधिक होती है उस फाइल को अटैचमेन्ट करने में काफी समय लगता है या फिर वह फाइल अटैचमेन्ट ही नही हो पाती है…..इसे जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें….   http://jaankari.kooltipz.com/convert-heavy-file-to-low/
इस आर्टिकल के बाद मेरा एक और आर्टिकल है जिसका नाम है …. फेसबुक पर अपना account कैसे बनायें…यह सब जानने के लिए  इसके बाद के आर्टिकल पढ़ें…………

Facebook,computer,internet,technology,account,Facebook account,article,system smart security program,message,virus infected,window 7,theme,wallpaper,window desktop,email,attachment

(Visited 673 times, 1 visits today)

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.