कंप्यूटर से Malicious Virus (Codes) को डिलीट करें Rougekiller C++ Applications से, क्या है Malicious Code.

सबसे पहले तो यह जाने की malicious code या malicious software क्या होता है….तो आप यह समझ लो यह एक प्रकार से वायरस ही होता है…..क्या कभी आप ने अपने कंप्यूटर में कुछ इस तरह के मैसेज देखें हैं….your system is infected or virus found etc….या फिर कुछ इस तरह an anti virus which you need to download…….और इसके बाद जब हम इस software को डाउनलोड करके कंप्यूटर में इंस्टाल कर लेते हैं…..तब  इसके बाद पैसे जमा करने के लिए कहा जाता है….इस तरह का मैसेज bMalicious code के द्वारा ही आता है…..जो की यह आपके कंप्यूटर में इंटरनेट या किसी अन्य माध्यम से अपने आप कंप्यूटर में इंस्टाल हो जाता है…इसके चलते कंप्यूटर भी काफी स्लो हो जाता है….और इस malicious code को किसी ऐसे वैसे एंटीवायरस से remove  करना भी काफी मुश्किल होता है….परन्तु यदि आप इसे रिमूव करना चाहते है…तो इसे रिमूव करने के लिए कुछ विशेष प्रोग्राम होते हैं…इनमे से एक प्रोग्राम के बारे में बताने जा रहा हूँ…जिसके द्वारा आप इस malicious code को आसानी से रिमूव कर सकते हसीं…..कुछ मेरे अन्य आर्टिकल के बारे में जानिये….पोर्टेबल वर्जिन में बदलें किसी भी साफटवेयर को, अपने मनपसन्द प्रोग्राम को पोर्टेबल बनाने की ट्रिक…हममे से बहुत लोग एसे है जो फुल वर्जिन साफटवेयर के बजाय उसका पोर्टेबल वर्जिन ज्यादा पसन्द करते हैं. पोर्टेबल को आप अपने पेनड्राइव रखकर कही भी ले जा सकते है व इसे किसी भी कम्प्युटर में अटैच करके व इसे बगैर इंस्टाल किए…इस आर्टिकल को पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें… http://jaankari.kooltipz.com/convert-any-application-into-portable-versio/   …..  विंडो 7 के टास्क बार में शार्टकट कैसे बनायें , टास्क बार में शार्टकट बनाने का तरीका….सबसे पहले यह जाने कि शार्टकट क्या होता है . शार्ट कट एक ऐसा  ट्रिक  होता है जिसके द्वारा किसी  प्रोग्राम  को खोलने के लिए  किसी  और  जगह जाने की  जरूरत…..टास्कबार में ले जाते ही माउस ओके  कर  दीजिये . बस आपके लिए टास्कबार में उस प्रोग्राम का शार्टकट बन जायेगा….इसे पढने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…..    http://jaankari.kooltipz.com/how-to-create-taskbar-in-windows/    ….विना टाइपिंग सीखे हिंदी में टाइपिंग करें, फोनेटिक टाइपिंग क्या होती है, Hindi to english convertor……सबसे पहले तो यह जाने की फोनेटिक टाइपिंग क्या होती है, फोनेटिक टाइपिंग का मतलब यह होता है आप हिंदी में जिस प्रकार बोलते हैं उसे इंग्लिश में उसी तरह लिखते चले जाओ जैसे हमें लिखना है — हिंदी में टाइप कैसे करें…..इसके लिए एक बहुत ही अच्छा टूल है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते है….इस आर्टिकल के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…  http://jaankari.kooltipz.com/type-in-hindi-wiyhout-learn-typing/  . तो यहाँ पर malicious code को रिमूव करने के बारे में बात कर रहे हैं….तो इसे रिमूव करने के लिए एक application है जिसका नाम Rougekiller C++ Application है….इसे आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड करें…इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करें…ओपन करने के बाद इस तरह दिखाई देगी…..

यह देखने में कुछ ज्यादा आकर्षित नहीं लगता है…पर आप इस बात पर मत जाए….यह प्रोग्राम C++ लैंगुएज में लिखा गया है..और यह इस तरह के malicious code को  रिमूव करने में काफी सक्षम है….जैसे की आप दिए चित्र के अनुसार नंबर एक आप्सन को चूज करेंगे तो यह आपके सिस्टम को स्कैन करना शुरू कर देगा….इस तरह कोई भी नबर चूज करके बिभिन्न कार्य कर सकते हैं…..यदि आप इस प्रोग्राम को डाउनलोड करना चाहते हैं….तो इस लिंक पर क्लिक करें……  http://www.sur-la-toile.com/RogueKiller/  … Now enjoy wiyh this program…….

Malicious Virus ,Rougekiller,Malicious Code,malicious software,computer,message,free download,antivirus,virus,portable software,window 7,taskbar,fonetic typing,Hindi to english convertor,tool, hindi typing,program,shortcut

(Visited 835 times, 1 visits today)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.